सावधान! बच्चों से बूढ़ों तक हर किसी की आंखें हो रहीं लाल
नई दिल्ली। मॉनसून सीजन में डेंगू और फ्लू ही नहीं, आंखों में इन्फेक्शन के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में आई इन्फेक्शन या कंजक्टिवाइटिस के मरीज आ रहे हैं।
डॉक्टर्स का कहना है कि यह बेहद संक्रामक है। लोगों को बचने के लिए प्रॉपर हायजीन मेंटेन करने की जरूरत है। सरकारी और निजी, दोनों तरह के अस्पतालों और प्राइवेट क्लिनिक्स में आंख दिखाने आ रहे मरीजों की कतार लगी है। आंखें लाल होने से लेकर खुजली, पानी बहना और इरिटेशन जैसी समस्याएं हो रही हैं।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, कंजक्टिवाइटिस के मामले बढ़ने के पीछे बदला मौसम प्रमुख वजह है। डॉक्टर्स ने गर्मी और उमस के चलते वायरस में म्यूटेशन की संभावना भी जताई है। आमतौर पर कंजक्टिवाइटिस जैसे इन्फेक्शन को ठीक होने में एक-दो हफ्ते लगते हैं। हालांकि, इस बार लोगों को ज्यादा एंटीबायोटिक्स देने की जरूरत पड़ रही है।
क्या हैं कंजक्टिवाइटिस? क्यों होता है?
आंख की पुतली के सफेद हिस्से यानी कंजक्टिवा में सूजन को कंजक्टिवाइटिस कहते हैं। यह अधिकतर किसी वायरल इन्फेक्शन के जरिए फैलता है। कंजक्टिवाइटिस बेहद संक्रामक है और बड़ी तेजी से इसका प्रसार होता है।