स्वास्थ्य

क्या आप जानते हैं… ये पांच चीजें कोरोना महामारी से बचाव में कारगर

कोरोनाकाल में हर कोई दहशत में है। हर किसी को चिंता है कि कोरोना से कैसे बचाव किया जाए। कैसे खुद को और परिवार को बीमारी से सुरक्षित रखा जाए। ऐसे में हम बता रहे हैं आपको पांच ऐसी चीजें जो हमें तंदुरुस्त रखने में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।
कोरोना से बचाव में रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी का बड़ा महत्व है। अगर हम इम्युनिटी को मजबूत रखते हैं तो सेहतमंद रह सकते हैं। किसी भी बीमारी से बेहतर तरीके से लड़ सकते हैं। आपको इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कई दवाइयां लेने की जरूरत नहीं है बल्कि फ्लू के इंफेक्शन से निपटने के लिए कई एंटी बैक्टीरियल दवाइयां हैं, जो आपके किचन में छुपी हुई है।



अदरक
अदरक में मौजूद थर्मोजेनिक इफेक्ट हमारे शरीर को कड़कड़ाती ठंड में गर्म रखता है, वहीं यह बीमारियों से बचाकर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।



पालक
आपको याद होगा विदेशी कार्टून करेक्टर ‘पोपाय’ देसी पालक खाकर कैसे मजबूत बनता था।इसी तरह आपकी मां ने भी पालक पनीर बनाकर आपको मजबूत बनाने का नुस्खा अपनाया होगा।पालक में विटामिन सी और ए भरपूर मात्रा में होता है।जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार है।



हल्दी
गुणकारी हल्दी के बारे में आपने दादी-नानी से सुना होगा।हल्दी में क्यूकिन की मात्रा होती है, जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है।सर्दियों में अपनी डाइट में हल्दी को जरूर शामिल करें।



नींबू
विटामिन सी से भरपूर नींबू शरीर में एल्काइन की मात्रा बनाए रखता है, जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।



शकरकंदी
शकरकंदी में कार्बोहाइडेट की प्रचुर मात्रा होती है।फिर भी इस सब्जी को सबसे कम आंका जाता है। इसे फाइबर का पावर हाउस कहा जाता है।इसमें बेटा कैरोटीन भी होता है, जो शरीर को इंफेक्शन से बचाता है।


ये भी पढ़िये

कच्ची हल्दी आपको सेहतमंद रखने में मददगार

खांसी : बड़े काम के हैं ये घरेलू नुस्खे

बड़ा गुणकारी है ये सरसों का तेल, जानिये फायदे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button