हिमाचल
हिमाचल में हज के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
शिमला। हिमाचल में हज के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। राज्य हज समिति के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भारतीय हज समिति ने विभिन्न राज्यों की हज समितियों के आग्रह पर ऑनलाइन हज आवेदन भरने की तिथि को 10 दिसम्बर, 2020 से बढ़ाकर 10 जनवरी, 2021 कर दिया है। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी, 2021 या उससे पूर्व जारी मशीन रीडेबल वैध भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट धारक आवेदनकर्ता जिनका पासपोर्ट 10 जनवरी, 2022 तक वैध हो वह हज-2021 हेतु आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि इच्छुक हज यात्री अधिक जानकारी के लिए अनुभाग अधिकारी, गृह-सी शाखा, राज्य हज समिति को दूरभाष नम्बर- 0177-2880527, मोबाइल नम्बर 98050-64664 या कमरा संख्या 104 में किसी भी कार्य दिवस के दौरान सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।