नौकरी/युवा

अपंग उम्मीदवारों के बैचवाइज अनुबन्ध आधार पर भरे जाने वाले पदों के लिए काऊंसिलिंग 17 मार्च को

धर्मशाला। उपनिदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला कांगड़ा में अपंग उम्मीदवारों के बैचवाइज अनुबन्ध आधार पर भरे जाने वाले जेबीटी के 11 पदों, भाषा अध्यापकों के 5 पदों एवं शास्त्री के 7 पदों की भर्ती के लिए निदेशक, श्रम एवं रोजगार, विशेष रोजगार कार्यालय, शिमला से उम्मीदवारों के नाम प्राप्त हुए हैं तथा इन पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों की काऊंसिलिंग 17 मार्च, 2021 को उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, धर्मशाला के कार्यालय में होगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को डाक द्वारा काऊंसिलिंग पत्र भेज दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त कॉसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों द्वारा भरा जाने वाला बायोडॉटा फार्म एवं उम्मीदवारों की सूची पूर्ण जानकारी सहित कार्यालय की वेबसाइट डीडीईईकांगड़ाडॉटइन ककममांदहतंण्पद पर भी उपलब्ध है।

ये दस्तावेज है अनिवार्य

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को अपने साथ दसवीं, जमा दो, टैट पास, सम्बन्धित व्यवसायिक प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण पत्र, हिमाचल का मूल प्रमाण पत्र, पिछड़ा क्षेत्र या पिछड़ी पंचायत सम्बंधी प्रमाण पत्र यदि हो तो, एक हेक्टयर से कम या भूमिहीन होने का प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो, परिवार में सरकारी/अर्ध सरकारी नौकरी में न होने से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र यदि लागू हो तो, 40 प्रतिशत से अधिक अपंगता प्रमाण पत्र, एन.एस.एस., एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड/नैशनल स्तर तक की खेलों का प्रमाण पत्र यदि हो तो, बीपीएल परिवार से संबन्धित प्रमाण पत्र यदि हो तो, विधवा/तलाकशुदा/डेस्टीच्यूट/सिंगली वूमेन से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र यदि हो तो, एकल पुत्री/अनाथ होने का प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो, सरकारी/अर्ध सरकारी विभागों में सम्बन्धित पद का कार्य अनुभव 1 से 5 वर्ष तक यदि हो, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/आईआरडीपी से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, नवीनतम सत्यापित फोटा, आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित विवाहित महिल उम्मीदवार का पैतृक एवं वर्तमान जाति प्रमाण-पत्रों की छायापत्रियां साथ लाना आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button