राजनीति
कांग्रेस ने बजट को आंकड़ों का मायाजाल बताया
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने 2021,22 के प्रस्तावित बजट पर निराशा प्रकट करते हुए कहा है कि इस बजट में प्रदेश की विगड़ती अर्थव्यवस्था के सुधार के कोई भी ठोस प्रयास नही है।बजट महज आकड़ो का मायाजाल है।
जिसमें न तो लोगों को कोई राहत ही है और न ही बेरोजगारी व महंगाई से लड़ने की कोई योजना ही।प्रदेश सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि बजट में कुछ भी ऐसा नही है जिसकी सराहना की जाए।उन्होंने कहा बजट में न तो किसानों,बागवानों को कोई राहत है और न ही व्यवसायियों के लिए कोई राहत दी गई है।