शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी की ये सड़क 11 मार्च तक बंद रहेगी
मंडी । बालीचौकी तहसील के अंतर्गत कशौड हैलीपेड के निर्माण के लिए सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जिस कारण मुख्य सड़क के चनौणी से कशौड तक के भाग में अधिक संख्या में पत्थर इत्यादि गिर रहे हैं । जिसके दृष्टिगत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, मंडी श्रवण मांटा ने मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत इस मार्ग को तुरन्त प्रभाव से 11 मार्च तक प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद करने के आदेश जारी किए हैं । आदेश के अनुसार आवाजाही को खलणी से वाया थाच से कशौड मार्ग से चलाया जायेगा । यह आदेश एम्बूलैंस, अग्निशमन वाहन तथा स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को ले जाने वाले वाहन पर प्रातः 9 बजे से प्रातः 10 बजे तक तथा सांय 2 बजे से 4 बजे तक लागू नहीं होंगे ।