हिमाचल
केंद्रीय सैनिक बोर्ड छात्रवृति के आवेदन की अवधि बढ़ी
ऊना। पूर्व सैनिकों, विधवाओं व उनके आश्रितों को केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली केंद्रीय सैनिक बोर्ड छात्रवृत्ति की तिथि को बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि आवेदन करने की तिथि को 31 दिसंबर तक बढ़ा गया है। उन्होंने पूर्व सैनिकों व परिवारों से आहवान किया है कि जो इस छात्रवृत्ति से वंचित रह गए है वे 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।