स्वास्थ्य
खुशखबरी : पांच लाख तक के फ्री इलाज के लिए इस तारीख से बनेंगे कार्ड
शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है। सरकार की हेल्थ केयर योजना के तहत हिमकेयर कार्ड का पंजीकरण पहली जनवरी, 2022 से शुरू होगा। यह पंजीकरण 31 मार्च तक चलता रहेगा। इस दौरान प्रदेशवासी योजना के तहत पांच लाख रुपए तक के फ्री इलाज के लिए अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने प्रदेश के लोगों से आग्रह किया है कि योजना के अंतर्गत पंजीकरण-नवीनीकरण करवाएं ताकि बीमारी के समय उन्हे किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। उऩ्होंने बताया कि हिमाचल में जो परिवार आयुष्मान भारत में कवर नहीं है उनके लिए प्रदेश ने मुुख्यमंत्री हिमाचल हैल्थ केयर योजना हिमकेयर का शुभारंभ वर्ष 2019 को किया था। इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है।