पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों के लिए कलैंडर जारी
बिलासपुर। जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला ने जानकारी दी कि जिला बिलासपुर के समस्त विकास खण्डों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठकों के लिए कलैंडर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड झण्डूता की ग्राम पंचायतों बरठीं, बल्हसीणा, बलोह, बडगांव, बडोल, बलघाड, बडगांव गलू, वैहना जट्टा, बैहना ब्राहमणा, बैरी मियां, भटोली कलां, डुडियां, दसलेहडा और डमली में 4 अप्रैल, 4 जुलाई व 15 अक्तूबर को, ग्राम पंचायतों दाडी भाडी, डाहड, धनी, घराण, घण्डीर, गलियां, गेहड़वीं, हीरापुर, झण्डूता, झबोला, जेंजवी, जंगला, कोसरियां तथा कलोल में 5 अप्रैल, 5 जुलाई व 16 अक्तूबर को, ग्राम पंचायतों कुल्जयार, मलराओं, मलांगण, नध्यार, नखलेहड़ा, पपलोआ, रोहल, सलवाड, समोह, सनीहरा, सुन्हानी, विजयपुर, निहाण तथा बाला में 6 अप्रैल, 6 जुलाई व 17 अक्तूबर को ग्राम सभा की बैठकें होंगी।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड सदर की ग्राम पंचायतों बिनौला, बामटा, दयोध, बल्ह बलवाणा, बन्दला, बैरी रजांदिंया तथा बरमाणा में 5 अप्रैल, 1 जुलाई व 5 अक्तूबर को, ग्राम पंचायतों चान्दपुर, छकोह, छडोल, माकडी मारकन्ड, देवली, धौणकोठी तथा नौणी में 6 अप्रैल, 2 जुलाई व 6 अक्तूबर को, ग्राम पंचायतों धारटटोह, कन्दरौर, हरनौडा, जुखाला, घ्याल, नम्होल तथा कोठीपुरा में 7 अप्रैल, 3 जुलाई व 7 अक्तूबर को, ग्राम पंचायतों कोटला, कल्लर, मैहथी, कचैली, निचली भटेड़, पंजगाईं तथा रानी कोटला में 8 अप्रैल, 5 जुलाई व 8 अक्तूबर को, ग्राम पंचायतों रघुनाथपुरा, राजपुरा, सोलधा, सिकरोहा, सुईसुरहाड, सांईखारसी तथा पंजैलखुर्द में 9 अप्रैल, 6 जुलाई व 9 अक्तूबर को, ग्राम पंचायतों स्योहला, सीहड़ा, डोबा, कुडडी, ओयल, बेनला ब्राहम्णा तथा नोग में 12 अप्रैल, 7 जुलाई व 12 अक्तूबर को, ग्राम पंचायतों जमथल, द्रोबड़, सेलग जुरासी, भोली, बढाणु दिग्थली, मलोखर तथा निहाररखान बासला में 16 अप्रैल, 8 जुलाई व 16 अक्तूबर को ग्राम सभा की बैठकें होंगी।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड श्री नैना देवी जी की ग्राम पंचायतों तनवोल, कुटैहला, मंझेड़, री, टाली, स्वाहण, तरवाड तथा नकराना में 5 अप्रैल, 5 जुलाई व 5 अक्तूबर को, ग्राम पंचायतों मण्डयाली, घवाण्डल, खरकडी, सलोआ, माकडी, भाखडा, तरसूह तथा ग्वालथाई में 6 अप्रैल, 6 जुलाई व 6 अक्तूबर को, कौला वाला टोंबा, धरोट, कोटखास, बस्सी, लेहडी, बैहल, कौंला वाला, दबट, मजारी तथा रौड जामन में 7 अप्रैल, 7 जुलाई व 7 अक्तूबर को ग्राम सभा की बैठकें होंगी।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड घुमारवीं की ग्राम पंचायतों अमरपुर, औहर, आवेरी खलीण, बकरोआ, बल्ह चुराणी, बारी मझेडवां, बरोटा, भपराल, भराडी तथा भुलस्वाएं में 4 अप्रैल, 4 जुलाई व 4 अक्तूबर, ग्राम पंचायतों बम्म, छत, छाबला, दघोल, दकडी, डंगार, फटोह, गाहर, गतवाड़ तथा घण्डालवीं में 8 अप्रैल, 8 जुलाई व 8 अक्तूबर को, ग्राम पंचातयों घुमारवीं, हम्वोट, हरलोग, हटवाड़, हवाण, कपहाड़ा, करलोटी, कसारू, कोट तथा कोठी में 12 अप्रैल, 12 जुलाई व 12 अक्तूबर को, ग्राम पंचायतों कोटलू ब्राहम्णा, कुहमझवाड़, कुठेड़ा, लद्दा, लंजता, लैहडी सरेल, लुहारवीं, मल्यावर, मरहाणा तथा मैहरी काथला में 16 अप्रैल, 16 जुलाई व 16 अक्तूबर को, ग्राम पंचायतों मोरसिंघी, ननावां, पडयालग, प्लासला, पनोह, पनौल, पन्तेहडा, पपलाह, पटेर तथा पटटा में 19 अप्रैल, 19 जुलाई व 19 अक्तूबर को, ग्राम पंचायतों रोहिण, सलोण उपरली, सन्डयार, सरयूण खास, सेंउ, तलवाड़ा, तलयाणा, तडौण तथा तयूण खास में 24 अप्रैल, 24 जुलाई व 24 अक्तूबर को ग्राम सभा की बैठकें होंगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के आयोजन के दौरान कोविड-19 महामारी के बचाव हेतू विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों (एस0ओ0पी0) की पालना करना भी सुनिश्चित करनी होगी।