अपराध/हादसेबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता, 2.936 किलो चरस पकड़ी, पांच दबोचे

खबर को सुनें

बिलासपुर। राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली मार्ग पर स्थित बिलासपुर जिला में पुलिस की टीम ने एक बार फिर भारी मात्रा में चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। बिलासपुर पुलिस ने शुक्रवार को करीब 2.936 ग्राम चरस बरामद की है।



जानकारी के अनुसार सुबह 8:12 बजे थाना में सूचना प्राप्त हुई कि मंडी की तरफ से एक अप्लाइड फॉर नंबर पिकअप जिसमें दो व्यक्ति बैठे हैं और एक सफेद रंग की अल्टो अप्लाइड फॉर जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हैं, चंडीगढ़ की तरफ जा रही है। वह लोग चरस की खेप लेकर बिलासपुर होते हुए चंडीगढ़ की तरफ जा रहे हैं तथा उपरोक्त अप्लाइड फॉर नं पिकअप जीप दूसरी गाड़ी अल्टो को पायलट कर रही है। सूचना पर पुलिस थाना सदर से एक टीम अशोक कुमार के नेतृत्व में थाना गेट के पास भेजकर नाकाबंदी करवाई तो समय करीब 9 बजे दिन में बताई गई सूचना के मुताबिक पहले एक पिकअप नंबर को रोका गया तथा उसके पांच मिनट बाद बताई अल्टो को भी रोका गया।


रोकने पर यह दोनों वही गाड़ियां पाई गईं जिनकी सूचना थी। पिकअप में बैठे चालक ने अपना नाम ठाकुर दास जिला कुल्लू व दूसरी सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पवन कुमार जिला मंडी बतलाया। अल्टो कार के चालक ने अपना नाम सोनू जिला कुल्लू व ड्राईवर के साथ अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कृष्ण चन्द तहसील थाना बंजार व पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुनील चौहान जिला कुल्लू बतलाया। तलाशी लेने पर अल्टो की सीट के नीचे एक पीले रंग का कैरी बैग बरामद हुआ जिसे खोलकर चैक किया तो बैग के अंदर 2 किलो 936 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, पांच लोगों के साथ वाहनों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। उपरोक्त पांचों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button