बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

Bilaspur :युवक मंडल बैरी दडोला के सदस्यों और पदाधिकारीयो ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

बिलासपुर। ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के सदस्यों और पदाधिकारीयो द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें युवक मंडल के सदस्यों व पदाधिकारियो द्वारा कई प्रकार के पेड़ लगाए गए और लोगो को पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने की अपील की तथा समस्त लोगो को युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया किप्रत्येक वर्ष आज यानि 5 जून की तारीख को ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है. आज औद्योगीकरण के इस दौर ने पर्यावरण के लिहाज से भयानक रूप ले लिया है, हर दिन पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारा इकोसिस्‍टम बड़ी तेजी से नकारात्मक बदलवों का सामना कर रहा है. इसी नुकसान के मद्देनजर पर्यावरण को सुरक्षा देने के संकल्प लेने के मकसद से हर साल 5 जून को ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ मनाया जाता है. बता दें कि ये खास दिवस 143 से अधिक देशों को एक मंच पर लाकर समुद्री प्रदूषण, ओवरपॉपुलेशन, ग्लोबल वॉर्मिंग, सस्टनेबल कंजम्पशन और वाइल्ड लाइफ क्राइम जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाता है. साल 1973 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने पर्यावरण का बिगड़ता संतुलन और बढ़ते प्रदूषण से जूझ रही दुनिया को समस्या से उबारने के लिए और पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए, साथ ही विश्‍व पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए ‘विश्‍व पर्यावरण दिवस’ मनाने की शुरुआत की थी, जिसके बाद हर साल नई और अलग थीम के साथ 5 जून का दिन ‘‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’’ के रूप में मनाया गया.





गौरतलब है कि ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ की स्थापना 1972 में ह्यूमन एनवायरनमेंट पर स्टॉकहोम सम्मेलन में की गई थी, जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा किया गया था. इस सम्मेलन में करीब119 देश शरीक हुए थे, जिसके बाद से ही दुनियाभर में 5 जून को विश्‍व पर्यावरण दिवस मनाया जाने लगा. इस मौके डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, अनमोल,करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेहा अर्चना,करण कौण्डल गुरुप्रीत जसप्रीत,सोनू डोगरा, मोहित संदीप,साहिल, प्रिंस,आदि सदस्य मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button