भजन गायक अभिषेक सोनी दे रहे अपनी संस्कृति को संजोए रखने का संदेश
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के रहने वाले भजन गायक अभिषेक सोनी भजन कीर्तन के माध्यम से जहां अपनी लोक संस्कृति को संजोए रखने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं लोगों को हिंदू धर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य भी उनके माध्यम से किया जा रहा है। अभिषेक सोनी काफी समय से लुप्त हो चुके पौराणिक भजनों को अपनी आवाज में सजा कर प्रस्तुत कर रहे हैं, जिन्हें हजारों-लाखों लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनके इस कार्य को खूब प्रशंसा भी हो रही है। हरमोनियम पर थिरकती उनकी उंगलियों के साथ मधुर आवाज की स्वर लहरियों ने दर्शकों के मन को मोह लिया है।
ये भी पढ़िये
–Video: भजन गायक अभिषेक सोनी का नया भजन “मिट्टी का तू पूतला” रक्षाबंधन पर हुआ रिलीज, सुनिए
–Video : भजनों से भक्तिरस का पान करवा रहे भजन गायक अभिषेक सोनी
रोजाना शाम 5 बजे भजन गायक अभिषेक सोनी फेसबुक पेज पर भजन अपलोड किया जाता है।अभी तक 150 से अधिक भजन उनके फेसबुक पेज पर अपलोड किए जा चुके हैं। जिन्हें लाखों दर्शकों द्वारा देखा और शेयर किया जा चुका है। यही नहीं सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर उनके भजन सुने जा सकते हैं। कई धार्मिक संस्थाओं द्वारा उनके द्वारा गाए गए भजन अपलोड किए जाते हैं। खास बात यह है कि भजन कीर्तन में उनके परिवार के सभी सदस्य भी मौजूद रहते हैं। बताते चलें कि अभिषेक सोनी बिलासपुर शहर के रहने वाले हैं और पेशे से पत्रकार और रंगकर्मी हैं। लेकिन, लंबे समय से भजन कीर्तन के कार्य में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान वह कई जागरण और भजन संध्याएं कर चुके हैं। उनके कई भजन भी रिलीज हो चुके हैं, जिनमें “सांवरा”, “उड़ देया पंछिया”, “माता रानी तू है बड़ी प्यारी”, “उचिया धारा भोला बसया”, “नजारा तेरे मंदरा दा”, “मिट्टी दा तू पुतला” आदि भजन शामिल हैं।
ये भी पढ़िये
–Video: भजन गायक अभिषेक सोनी का नया भजन “मिट्टी का तू पूतला” रक्षाबंधन पर हुआ रिलीज, सुनिए
अभिषेक सोनी का भजन ‘ नजारा तेरे मंदरां दा’ यू-ट्यूब पर मचा रहा धूम