बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
भड़ोली भगौर में रखेंगे पंचवटी की आधारशिला- वीरेंद्र कंवर
हमीरपुर । ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 16 फरवरी को नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव भड़ोली भगौर में प्रदेश सरकार की पंचवटी योजना का शिलान्यास करेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वीरेंद्र कंवर सुबह करीब साढे ग्यारह बजे भड़ोली भगौर पहुंचेंंगे। पंचवटी के शिलान्यास के बाद वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे तथा उसके पश्चात बंगाणा लौट जाएंगे।