सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
आरोग्य भारती ब्लॉक स्तर पर भी यूनिट गठित करेगी
ऊना। आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश प्रांत कार्यकारिणी की बैठक डॉ. अमन सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें प्रांत कार्यवाह एवं आरोग्य भारती के पालकाधिकारी किस्मत कुमार ने विशेष रुप से भाग लिया। बैठक में आरोग्य भारती द्वारा संचालित गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा की गई।
डॉ चौहान ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में आरोग्य भारती के सेवाकार्य सराहनीय रहा है। उन्होंने आरोग्य भारती से जुड़े विभिन्न पैथियों के चिकित्सकों के सेवा भाव का भी उल्लेख किया तथा उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया।
बैठक में आगामी वर्ष के लिए प्रदेश में संगठनात्मक ढांचे पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. चौहान ने बताया कि संगठन की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश को 7 विभाग तथा 26 जिलों के अन्तर्गत बांटा गया है, जिनमें आगामी वर्ष में सभी जिलों में आरोग्य भारती के यूनिट सक्रिय करने की योजना पर चर्चा की गई। इसके अलावा जिन जिलों के यूनिट सक्रिय रूप से कार्यरत हैं वहां पर खंड स्तर पर यूनिट बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा आरोग्य भारती के विभिन्न आयामों के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में प्रांत अध्यक्ष डॉ. चमन चौहान एवं महासचिव डॉ. हेमराज शर्मा के अतिरिक्त प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. अनिल मेहता , प्रांत सह सचिव डॉ. अनिल भारद्वाज, प्रांत कोषाध्यक्ष कुलदीप कुमार, प्रांत स्वास्थ्य प्रबोधन प्रमुख डॉ. ओम राज शर्मा, प्रांत गर्भ संस्कार प्रमुख डॉ सोनी कपिल, प्रांत आरोग्य मित्र प्रशिक्षण प्रमुख प्रकाश चंद्र, प्रांत गो सेवा प्रमुख रोहिताश, प्रांत सह महिला प्रमुख डॉ जगजीत दहल ,बिलासपुर विभाग प्रमुख डॉ सुभाष चांदला, बिलासपुर जिला अध्यक्ष डॉ अश्विनी डोगरा, जिला सचिव डॉ रोहित कपिल, मंडी जिला योग प्रमुख राज कमल एवं कार्यकारिणी सदस्य कुसुम सूद ने भाग लिया।