ऊना के ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर
ऊना । एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायतों धर्मपुर के वार्ड नंबर 2 में सुनील कुमार के घर तथा वार्ड नंबर 5 में सुरिन्द्र कुमार के घर, ललड़ी के वार्ड नंबर 3 में गिरधारी लाल के घर, पूबोवाल के वार्ड नंबर 4 में मदन लाल के घर, हरोली के वार्ड नंबर 9 में अमित यादव के घर से संदीप कुमार के घर, कर्मपुरा के वार्ड नंबर 1 व पालकवाह के वार्ड नंबर 2 में गोपाल कृष्ण के घर से लखबीर ङ्क्षसह के घर तक, भंडियारां के वार्ड नंबर 1 में परमजीत के घर से मुनीष कुमार के घर, घालूवाल के वार्ड नंबर 4 में कुलभूषण सिंह के घर से राज रानी के घर और बाथू के वार्ड नंबर 4 में अरुण पासवान के घर को जिला ऊना की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील दी जाएगी हालांकि एक्टिव केस फाइंडिंग का कार्य अगले 14 दिनों तक जारी रहेगा और नागरिकों को सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, हैंड वाशिंग सहित अन्य दिशानिर्देशों का पूर्व की भांति अनुपालना सुनिश्चित करते रहना होगा।