कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
हिमाचल में एक और पटवारी 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
कांगड़ा। कांगड़ा जिले से सामने आया है, स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने एक पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पटवारी अश्वनी कुमार ने फतेहपुर तहसील के रहने वाले जगदीश चंद से निशानदेही व तकसीम की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। ऐसे में जगदीश चंद ने इस बात की शिकायत विजिलेंस से की,
जिस पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाने के बाद टीम ने आरोपी पटवारी अश्वनी कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी को जगदीश चंद की शिकायत पर 15000/- रुपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया है। यह जानकारी एएसपी विजिलेंस धर्मशाला ने दी।