नौकरी/युवाबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुरः फॉरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, देखें लिस्ट

खबर को सुनें

बिलासपुर। मुख्य अरण्यपाल वन वृत बिलासपुर अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि वन वृत बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में वन रक्षकों की अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए 7 नवम्बर को आयोजित हुई लिखित परीक्षा में 86 अभ्यर्थियों जिनके रोल नम्बर 110019, 1100415, 1101127, 1102343, 1102530, 1102989, 1103444, 1103718, 1104625, 1105190, 1106451, 1107239, 1109294, 1110273, 1110757, 1112295, 1112575, 1112583, 1100043, 1100431, 1101151, 1102353, 1102663, 1102996, 1103445, 1103767, 1105052, 1105211, 1106560, 1107543, 1109388, 1110308, 1111037, 1112540, 1112576, 1100212, 1100432, 1101280, 1102434, 1102693, 1103259, 1103446, 1103905, 1105057, 1105381, 1106582, 1108249, 1109397, 1110347, 1111068, 1112556, 1112577, 1100293, 1100446, 1101957, 1102484, 1102758, 1103606, 1104331, 1105059, 1105832, 1106707, 1108419,  1109608, 1110390, 1111123, 1112568, 1112578, 1100307, 1100805, 1102327, 1102327, 1102516, 1102960, 1103377, 1103647, 1104473, 1105067, 1105955, 1107124, 1108528, 1109741, 1110523, 1111931, 1112571 तथा 1112579 है, को अगले चरण के लिए बुलाया गया है।

उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों का हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार प्रमाण पत्रों के आधार पर मूल्यांकन 14 दिसंबर से 16 दिसम्बर वन वृत बिलासपुर के कार्यालय में होगा।उन्होंने बताया कि यदि पात्र उम्मीदवार को 13 दिसम्बर से पूर्व मूल्यांकन हेतु बुलावा पत्र प्राप्त नहीं होता है तो उम्मीदवार वन वृत बिलासपुर के कार्यालय से दूरभाष नम्बर 01978-222372 पर किसी भी कार्य दिवस सुबह 10 से 5 बजे तक संपर्क कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button