शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
पाकिस्तान के गुरूद्वारों की यात्रा के लिए कार्यक्रम की घोषणा, पढ़ें पूरी खबर
शिमला। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज शिमला में बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने बैशाखी के अवसर पर 12 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2021 तक 11 दिनों की अवधि के लिए पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरूद्वारों में श्रद्धालुओं के जत्थे को भेजने के कार्यक्रम की घोषणा की है।प्रवक्ता ने कहा कि इच्छुक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश सचिवालय के अनुभाग अधिकारी, होम-सी सैक्शन, कमरा नम्बर-104 योजना भवन में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 से सायं 5ः00 बजे तक दूरभाष नम्बर 0177-2880527 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।