माता के पहले नवरात्रे पर आ गया अभिषेक सोनी का नया भजन ‘ज्वाला माई’
बिलासपुर। अपनी लोक संस्कृति को भजन कीर्तन के माध्यम से संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भजन गायक अभिषेक सोनी का नया भजन ज्वाला माई पहले शारदीय नवरात्रे पर रिलीज हो गया। वीरवार को उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने विधिवत रूप से इस भजन का विमोचन किया। मां ज्वाला देवी जी को समर्पित इस भजन को अभिषेक सोनी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। भजन को प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी ने मधुर संगीत से सजाया है, जबकि वीडियो निर्देशन ईशान राजा ने किया है और वीडियोग्राफी आकाश वर्मा की है।
भजन गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि इस भजन को शिमला और सोलन की अलग अलग जगहों पर शूट किया गया है। वहीं, भजन की रिकॉर्डिंग भैरवी स्टूडियो में हुई है। उन्होंने बताया कि यह भजन एक ट्रेडिशनल भजन है, जिसे वह बचपन से गाते आ रहे हैं। हर भजन संध्या और जागरण में इस भजन को गाते हैंए जहां भक्तों द्वारा इस भजन को खूब पसंद किया जाता है। जिसके चलते उन्होंने इस भजन को रिकॉर्ड करने का निर्णय लिया। उनकी टीम में निशांत कपूर, महेश बंसल, धीरज, मनोज व अनिल वर्मा आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-
–भजन गायक अभिषेक सोनी दे रहे अपनी संस्कृति को संजोए रखने का संदेश
–अभिषेक सोनी फिर धमाल मचाने को तैयार, अब लाएंगे कहलूरी फोक मैशप
बताते चलें कि भजन गायक अभिषेक सोनी काफी समय से लुप्त हो चुके पौराणिक भजनों को अपनी आवाज में सजा कर प्रस्तुत कर रहे हैं, जिन्हें हजारों-लाखों लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनके इस कार्य को खूब प्रशंसा भी हो रही है। वहीं, उनके कई भजन भी रिलीज हो चुके हैं, जिनमें सांवरा, उड़ देया पंछिया, माता रानी तू है बड़ी प्यारी, उचिया धारा भोला बसया, नजारा तेरे मंदरा दा व मिट्टी दा तू पुतला आदि भजन शामिल हैं। इस अवसर पर निशांत कपूर, ईशान राजा, महेश बंसल आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
–भक्ति संध्या में हिमाचल और राजस्थान का धार्मिक मिलन, पढ़िये क्या बोले कलाकार
–Video: भजन गायक अभिषेक सोनी का नया भजन “मिट्टी का तू पुतला” रक्षाबंधन पर हुआ रिलीज, सुनिए