बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में 7 महिलाओं समेत कुल 8 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर। जिला में वीरवार को 7 महिलाओं समेत कुल 8 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में गांव टिप्पर की 32 वर्षीय महिला और हड़ेटा की 14 वर्षीय लडक़ी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 142 सैंपल लिए गए, जिनमें से 6 पॉजीटिव निकले। पॉजीटिव पाए गए इन 6 लोगों में लगवाल बस्ती पटनौण का 25 वर्षीय युवक, गांव बिझड़ी की 39 वर्षीय महिला, बड़सर के गांव कोटला की 33 और 47 वर्षीय दो महिलाएं, बड़सर के ही गांव सकरोह की 49 वर्षीय महिला और समताना क्षेत्र के गांव जनेहन की 50 वर्षीय महिला शामिल है।