सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
ऊना के ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन में शामिल
ऊना। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत घालूवाल के वार्ड 6 में ईशर सिंह के घर से गुरबक्श सिंह के घर तथा ग्राम पंचायत धर्मपुर के वार्ड 2 में धर्म सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वहीं एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल ने बताया कि ऊना उपमंडल के तहत भड़ोलियां खुर्द के वार्ड 4 में सीता देवी के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। जबकि कंटेनमेंट जोेन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।
इसके अलावा ग्राम पंचायत लोअर पंजावर के वार्ड 6 में अमर चंद के घर से दीक्षा के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। अब यहां निर्धारित समय पर कर्फ्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया आगामी 14 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी और लोगों के सभी सुरक्षा नियमोें की अनुपालना पूर्व के भांति सुनिश्चित करतेे रहना होगा।