नदी किनारे मस्ती पड़ी महंगी, सेल्फी लेते युवक युवती बहे

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां घूमने आए एक युवक-युवती को पार्वती नदी के किनारे मस्ती करना भारी पड़ गया। बतौर रिपोर्ट्स, सेल्फी लेने के दौरान युवक युवती नदी में बह गए हैं।
इस घटना के बाद ही इनकी तलाश करने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। लापता हुआ युवक दिल्ली का निवासी बताया जा रहा है, जबकि लड़की मणिपुर की रहने वाली थी। युवक का नाम सौरव चौहान (22) और युवती का नाम नैनम हैंगसिंग (25) बताया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, नदी किनारे सेल्फी लेने के दौरान संतुलन बिगड़ने पर ये दोनों नदी में जा गिरे और पानी की धारा के साथ बह गए।
मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती गुरुग्राम स्थित वेब हेल्प प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे और यहां पर घूमने आए हुए थे। यह घटना शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
युवक और युवती को पानी में बहता देख लोगों द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई थी। अब इनकी तलाश के लिए गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इन दोनों का कोई भी सुराग नहीं मिल सका है।