देश-दुनिया
दो और कोरोना वैक्सीन को भारत में अनुमति
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया की COVISHIELD और भारत बायोटेक के COVAXIN को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मजूंरी दे दी गई है। एक ट्वीट में डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में ये क्षण महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ये टीके हमारे कोरोना योद्धाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं।प्रधानमंत्री ने सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को भी उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई दी है।