देश में कोरोना वैक्सीन मुफ्त होगी : डॉ. हर्षवर्धन
दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ऐलान किया है कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त लगाई जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इसके लिए किसी से भी किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लेने के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि देशभर में हर भारतीय को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।’
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रथम चरण के तहत होने वाले टीकाकरण की भी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि कोविड-19 टीकाकरण के पहले फेज के तहत पूरे देश के सबसे ज्यादा जरूरी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगे। बाद में केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री ने अपने ट्विटर एकाउंट पर भी बयान को शेयर करते हुए लिखा है वैक्सीन पहले चरण में पूरे देश में फ्री लगाई जाएगी।