अपराध/हादसे
अटल टनल में नियमों का उल्लघंन 25 पर्यटकों पर पड़ा भारी
कुल्लू।कुल्लू पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताया कि आज अटल टनल रोहतांग के दोनों सिरों से लगभग 5450 से अधिक वाहनों की आवाजाही हुई। कूल्लु पुलिस ने बताया कि अब तक, 25 पर्यटकों को सुरंग में यातायात में बाधा डालने के लिए गिरफ्तार किया गया है और उनमें से 10 को 50, 000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कि रविवार को अटल टनल रोहतांग में दोनों छोर पर 5000 से अधिक वाहनों का आवागमन हुआ। यह एक दिन में यहां आने वाले वाहनों का आज तक का सर्वाधिक आंकड़ा रहा। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति की ओर से 2,800 वाहनों का आवागमन पंजीकृत किया गया जबकि लाहौल स्पीति से 2,650 वाहन मनाली की ओर आए। सिस्सू हैलीपैड पार्किंग क्षेत्र में अभी भी 200 से अधिक वाहन हैं।