ढालपुर मैदान में अनावश्यक अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कारवाई-डीसी

कुल्लू । जिला दण्डाधिकारी आशुतोष गर्ग ने कहा कि ढालपुर मैदान में अनावश्यक अतिक्रमण की रिपोर्ट आ रही है। इस प्रकार का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दशहरा में आने वाले देवी देवताओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत है और किसी प्रकार की असुविधा किसी एक भी व्यक्ति को न हो इसके लिये बारीकी से व्यवस्थाओं को जांचा जा रहा है। इसके बावजूद कुछ जगहों पर देवता की थड़ी बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसा करने की कतई अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खेल मैदान, दशहरा मैदान, प्रदर्शनी मैदान या फिर रथ मैदान सभी मैदानों के वैभव को बनाकर रखना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। इसमें किसी प्रकार की अव्यवस्था को सहन नहीं किया जाएगा।
जिला दण्डाधिकारी ने समस्त हितधारकों से अपील की है कि ढालपुर मैदान में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी प्रकार की गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उपयुक्त संख्या में नगर परिषद के सफाई कर्मी इस कार्य के लिये तैनात किये जाएंगे, लेकिन अपने स्टॉल के समीप प्रत्येक को सफाई करने का दायित्व है।