अपराध/हादसे
सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के दौरान टूटे कोरोना के नियम, कंपनी पर मुकदमा
बिलासपुर। बिलासपुर में बुधवार को सिक्योरिटी गार्ड के इंटरव्यू के दौरान कोरोनाकाल के नियमों की जमकर अनदेखी हुई। सिक्योरिटी गार्ड भर्ती करने वाली कंपनी ने नियमों के पालन के लिए जरूरी इंतजाम नहीं किए थे।
भर्ती होने के लिए 200 से ज्यादा युवा इकट्ठे हो गए। लेकिन मौके पर ना ही नियमों का पालन हो रहा था ना ही इस प्रकार के कुछ इंतजाम थे। इस बारे में जब एसडीएम सदर रामेश्वर दास को सूचना मिली तो वह खुद मौके पर पहुंचे और एजेंसी के अधिकारियों व रोजगार अधिकारी को इस बारे में खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने पुलिस को संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने संबंधित कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।