बिलासपुर। हिमाचल की पौराणिक व लोक संस्कृति को भजन कीर्तन के माध्यम से संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बिलासपुर के भजन गायक अभिषेक सोनी का नया भजन “भोले तेरी शादी” सोमवार को रिलीज हो गया। महाशिवरात्रि को लेकर तैयार किए इस भजन का एडीसी बिलासपुर तोरुल एस रवीश ने विधिवत रूप से विमोचन किया। इस भजन को अभिषेक सोनी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। यह एक पौराणिक भजन है, जिसे प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर परमजीत पम्मी ने संगीतबद्ध किया है। जबकि, भजन की वीडियो का युवा निर्देशक ईशान राजा ने किया है,
वीडियोग्राफी आकाश वर्मा की है और गोल्डी ठाकुर ने सह-निर्देशक, निशांत कपूर व महेश बंसल ने प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में कार्य किए है। इस भजन को बिलासपुर के साथ लगती दनोह धार पर स्थित गोपाल मंदिर शूट किया गया है। वहीं, एक दिन पहले लांच किए गए इस भजन के टीजर को हजारों दर्शक देख चुके हैं। भजन गायक अभिषेक सोनी पौराणिक भजनों को जीवंत करके युवा पीढ़ी को लोक संस्कृति से रूबरू करवाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जिसके लिए उन्हें शिमला में विशेष रूप से सम्मानित किया जा चुका है। एडीसी तोरुल एस रवीश ने
भजन की तारीफ करते हुए कहा कि अभिषेक सोनी कला के क्षेत्र में काफी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। लगातार उनके भजन रिलीज हो रहे हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने अभिषेक सोनी व उनकी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निशांत कपूर, ईशान राजा, अमन त्रिवेदी, महेश बंसल व सुभाष ठाकुर भी उपस्थित रहे।