Video : भजनों से भक्तिरस का पान करवा रहे भजन गायक अभिषेक सोनी
बिलासपुर। एक ओर जहां पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से डरा हुआ है और सभी लोग घरों में बैठने को मजबूर है। ऐसे वक्त में हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के रहने वाले भजन गायक अभिषेक सोनी घर बैठे लोगों को भक्ति रस का पान करवा रहे हैं।
अभिषेक सोनी हिंदी और पहाड़ी भजनों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने सहित हजारों लोगों को भजनों से सराबोर कर रहे हैं। रोजाना शाम 5 बजे भजन गायक अभिषेक सोनी के नाम से फेसबुक पर बने उनके पेज पर एक भजन की वीडियो को अपलोड किया जाता है। जहां हजारों लोग उनके भजनों को सुन रहे हैं और साथ ही खूब शेयर भी कर रहे हैं। भजन गायक अभिषेक सोनी कभी अपने परिवार के साथ भजन कीर्तन करते नजर आते हैं, तो कभी हाथों में हारमोनियम लिए स्वयं भजनों के साथ भक्ति में लीन रहते हैं।
अभिषेक सोनी द्वारा गाए जा रहे श्री कृष्ण जी और माता रानी के भजनों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके भजनों को लोगों के साथ साथ फेसबुक पर कई पेजों द्वारा भी खूब शेयर किया जा रहा है। बताते चलें कि भजन गायक अभिषेक सोनी के कई भजन रिलीज हो चुके हैं। इनमें सांवरा.., उड़ देया पंछिया.., उचिया धारा भोला बसया.., नज़ारा तेरे मंदरा दा.., फकीरी.. व भोले की दुनिया.. आदि भजन शामिल हैं।