धर्म-संस्कृति
अजब : कोरोना कर्फ्यू में घूमने पर बकरे को मिली सजा, देखिये फोटो
देवास। मध्यप्रदेश के देवास में कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन में अजीब मामला सामने आया है! जी हां, देवास में वाकई अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला। यहां कोरोना कर्फ्यू के बीच बेवजह घूमते एक बकरे को भी पुलिस ने सजा दी। पुलिस ने पूरे एक घंटे उसे अपनी गाड़ी में खड़ा रखा।
मामला संयाजी गेट का है। दरअसल, यहां बकरे का मालिक उसे लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इस बीच पुलिस ने उसे देख लिया और रोको-टोको अभियान के तहत उससे पूछताछ की। युवक पुलिस को कोई सही जवाब नहीं दे सका। इस वजह से पुलिस ने आदमी और बकरे को पुलिस की गाड़ी में बैठा दिया। एक घंटे तक बैठाए रखने के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया।