कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

कुल्लू में नगर निकायों के लिए 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

कुल्लू। जिला कुल्लू में नगर निकायों के चुनाव में आज 27 प्रत्याशियो द्वारा अपने नाम वापिस लेने के बाद अब कुल 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डा. ऋचा वर्मा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में दो नगर परिषदों कुल्लू व मनाली तथा 2 नगर पंचायतों भुंतर व बंजार में कुल 109 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। प्रदेश सरकार की अधिसूचना के अनुसार जिला की नवगठित नगर पंचायत आनी तथा निरमंड में प्रदेश की अन्य नवगठित नगर पंचायतों के साथ मार्च, 2021 में चुनाव होंगे।

इतने प्रत्याशियों ने नाम लिए वापिस 

डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि नगर परिषद कुल्लू में 11 वार्डों में आज 15 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापिस लेने के बाद कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। नगर परिषद मनाली के 7 वार्डों में 6 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापिस लेने के बाद अब कुल 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इसी प्रकार, नगर पंचायत भुंतर के 7 वार्डों में 3 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वापिस लेने के उपरांत 16 प्रत्याशी जबकि नगर पंचायत बंजार के 7 वार्डों में तीन प्रत्याशियों के चुनावी दंगल से हटने के बाद अब 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं।

चुनाव प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा तथा आज ही चुनाव लड़ रहें प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को मतदान होगा तथा इसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। 12 जनवरी, 2021 तक नगर निकाय चुनावों की समूची निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कर ली जाएगी।

जिला परिषद के लिए प्रथम दिन 22 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन

डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कुल्लू विकास खंड के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन आज जिला परिषद के पांच वार्डों में से 3 वार्डों से 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें बरशैणी तथा जरड़ भुट्टी वार्ड से दो-दो जबकि जेष्ठा वार्ड से एक प्रत्याशी ने अपने नामांकन पर्चे भरे। इसी प्रकार विकास खंड मनाली के तहत जिला परिषद वार्ड नसोगी व वशिष्ठ से दो-दो जबकि लरांकेलो वार्ड से 1 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरा। इसी प्रकार, बंजार विकास खण्ड से जिला परिषद के कुल छः नामांकन भरे गए जिनमें धावगी वार्ड से चार व कोठी चैणी से दो नामांकन दाखिल किए गए। आनी विकास खण्ड से छः उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button