बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में 6 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर। जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट में 6 और लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मंगलवार देर शाम को प्राप्त रिपोर्टों में इनकी पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिले भर में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 750 सैंपल लिए गए, जिनमें से 6 पाॅजीटिव निकले। पाॅजीटिव पाए गए लोगों में बिलासपुर जिले के घुमारवीं क्षेत्र के गांव कपाड़ा का 18 वर्षीय युवक, गांव खग्गल का 56 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर के कड़साई क्षेत्र के गांव नगवां का 20 वर्षीय युवक, चबूतरा क्षेत्र के गांव निहरी का 21 वर्षीय युवक, सुजानपुर के गांव जंदड़ू का 21 वर्षीय युवक और लगदेवी क्षेत्र के गांव छतरूड़ू का 19 वर्षीय युवक शामिल है।