बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बीडीसी सुजानपुर के 4 वार्ड अनारक्षित, रोस्टर जारी
हमीरपुर। बीडीसी सुजानपुर के सभी 15 वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 15 वार्डों में से 4 वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं। अनारक्षित वार्डों में बीड़-बगेहड़ा, जंगल, चबूतरा और करोट शामिल है। डेरा, ठाणा धमड़ियाणा, सपाहल, लंबरी और री महिलाओं के लिए आरक्षित है। बैरी और पटलांदर अनुसूचित जाति के लिए, जबकि पनोह और चमियाणा अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। दाड़ला वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तथा खैरी वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है।