हमीरपुर में प्रथम दिन जिला परिषद के लिए 31, बीडीसी के 150 नामांकन
हमीरपुर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया वीरवार से आरंभ हो गई है। नामांकन के पहले दिन जिला परिषद के विभिन्न वार्डों के लिए कुल 31 नामांकन पत्र भरे गए हैं, जिनमें से 13 महिलाएं और 18 पुरुष उम्मीदवार हैं। जिला की छह पंचायत समितियों के विभिन्न वार्डों के लिए भी कुल 150 नामांकन पत्र भरे गए हैं।
बीडीसी सुजानपुर
उन्होंने बताया कि बीडीसी सुजानपुर के विभिन्न वार्डों के लिए 11 महिलाओं और 10 पुरुषों सहित कुल 21 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे।
बीडीसी बिझड़ी
बीडीसी बिझड़ी में कुल 38 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, जिनमें 21 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
बीडीसी बमसन
बीडीसी बमसन के विभिन्न वार्डों के लिए 34 पर्चे भरे गए हैं। इनमें 17 महिलाएं और 17 पुरुष उम्मीदवार हैं।
बीडीसी भोरंज
बीडीसी भोरंज के विभिन्न वार्डों के लिए 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए। इनमें 7 पुरुष और 6 महिलाएं हैं।
बीडीसी नादौन
बीडीसी नादौन में 13 पुरुषों और 10 महिलाओं सहित कुल 23 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे।
बीडीसी हमीरपुर
बीडीसी हमीरपुर में 10 पुरुष और 11 महिलाओं सहित कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।