देश में एक दिन में कोरोना से 257 लोगों की मौत,सामने आए इतने नए मरीज़
नई दिल्ली। पांच राज्यों, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के दैनिक नये मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई और पिछले 24 घंटों में 59,118 नये मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 35,952 नये मामले सामने आए हैं और इसके बाद पंजाब में 2,661 तथा कर्नाटक में 2,523 मामले दर्ज किए गए।10 राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।
पिछले 24 घंटों में 32,987 लोग ठीक हुए
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों (केस लोड) आज 4.21 लाख (4,21,066) है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों (केस लोड) में 25,874 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है।देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल और पंजाब का योगदान 73.64 प्रतिशत है।भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या आज 1,12,64,637 हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 95.09 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों में 32,987 लोग ठीक हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 257 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 257 लोगों की मौत हुईं है। कोरोना से होने वाली नई मौतों में 6 राज्यों का योगदान 78.6 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 111 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और पंजाब में यह आंकड़ा 43 है।