हमीरपुर जिले में 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले
हमीरपुर। जिले में 13 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 4 आरटीपीसीआर और 9 आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आरटी-पीसीआर टैस्ट में 4 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
जिला में वीरवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 4 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए लोगों में हमीरपुर के वार्ड नंबर 1 अणु का 19 वर्षीय युवक, गांव सलौणी का 14 वर्षीय लडक़ा और 78 वर्षीय महिला शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 30 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।
रैपिड एंटीजन टैस्ट में 9 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 9 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि वीरवार को जिले भर में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 1033 सैंपल लिए गए, जिनमें से 9 पाॅजीटिव निकले। पॉजीटिव पाए गए लोगों में नादौन के गांव पुतड़ियाल की 17 वर्षीय लड़की, बड़सर के गांव महारल का 18 वर्षीय युवक, गलोड़ क्षेत्र के गांव गाहली का एक व्यक्ति, अघार क्षेत्र के गांव कोठी का 36 वर्षीय व्यक्ति, ताल क्षेत्र के गांव दियोट का 20 वर्षीय युवक, नादौन के वार्ड नंबर 5 की 36 वर्षीय महिला, नादौन का 70 वर्षीय व्यक्ति, सुधांगल क्षेत्र के गांव लुठान की 50 वर्षीय महिला और 56 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।