हमीरपुर में अंतिम दिन 6 पंचायत समितियों में दाखिल हुए 125 नामांकन पत्र
हमीरपुर । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शनिवार को जिला की 6 पंचायत समितियों के विभिन्न वार्डों के लिए 59 महिलाओं और 66 पुरुषों सहित कुल 125 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति हमीरपुर में शनिवार को 16 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें 9 पुरुष और 7 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। पंचायत समिति भोरंज में 14 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। इनमें 9 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं। पंचायत समिति बिझड़ी के लिए शनिवार को 23 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें 15 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। इसके साथ ही पंचायत समिति बिझड़ी में तीनों दिन कुल 110 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 61 महिला और 49 पुरुष उम्मीदवार हैं। पंचायत समिति सुजानपुर में अंतिम दिन 5 पुरुष और 9 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। पंचायत समिति बमसन में शनिवार को 22 पर्चे दाखिल किए गए। इनमें 13 पुरुष और 9 महिला उम्मीदवार हैं। इसके साथ ही इस पंचायत समिति में नामांकन पत्रों की कुल संख्या 112 हो गई है। पंचायत समिति नादौन में अंतिम दिन 36 पर्चे भरे गए। इनमें 22 पुरुष और 14 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।