दर्दनाक : मकान गिरने से महिला और उसके नौ साल के बेटे की मौत
नादौन। थाना क्षेत्र नादौन के तहत न्याटी क्षेत्र में रविवार रात मकान गिरने से महिला और उसके नौ साल के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब 11 बजे पेश आया जब परिवार एक कमरे में सो रहा था। दो मंजिला स्लेटपोश मकान का एक बड़ा हिस्सा अचानक जमींदोज हो गया। इस कारण कमरे में सो रहे तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार की 14 वर्षीय बेटी अपने ताया के घर पर सोने चली गई थी। हादसे में व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।
पता चला है कि दो भाइयों के इस परिवार के पास दो कमरे कच्चे तथा दो पक्के कमरे हैं और सभी पक्के मकान में ही सोते हैं, परंतु रविवार रात वीरेंद्र परिवार सहित कच्चे मकान में सोया था। रात को भयंकर आवाज के बाद उसके भाई सहित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य आरंभ किया। वीरेंद्र पेशे से अध्यापक हैं।