कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

विशाल नैहरिया ने सकोह में किया जल भंडारण टैंकों का शिलान्यास

धर्मशाला। धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने आज सकोह के गदियाड़ा में 65 हजार लीटर और लोअर सकोह में 75 हजार लीटर तथा अप्पर सकोह में 50 हजार लीटर की भंडारण क्षमता वाले पेयजल टैंकों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इससे सकोह और साथ लगते क्षेत्र के 4 हजार से अधिक लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी और इस क्षेत्र के लोगों कि बरसों से आ रही समस्या से छुटकारा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला नगर निगम में विकास को गति प्रदान की जा रही है तथा यहां के नागरिकों को विद्युत, पेयजल, पार्किंग, स्वास्थ्य तथा शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आधारभूत सरंचना विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार शहरी निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए कारगर कदम उठा रही है। विशाल नैहरिया ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में धर्मशाला विस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं तथा आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में नई नई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे ताकि धर्मशाला के लोगों को भरपूर लाभ मिल सके।
इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता श्रवण ठाकुर, एसडीओ संदीप गुलेरिया, बीजेपी नेता आरके कपूर, मित्र सिंह, लालमन, ओम प्रकाश, नरेश कुमार, सवरूप बरसेन, आत्मा राम, वीर सिंह, जोगिंदर सिंह, कैप्टन जोगिंदर सिंह, वाइटी धीमान, अमरजीत, सुमित शर्मा तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button