ऊना। ऊना जिले में तीन दिन पहले हुए 15 वर्षीय लड़की के हत्याकांड मामले को पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी की पहचान 26 वर्षीय आसिफ मोहम्मद उर्फ हनी पुत्र ताज मोहम्मद के रूप में हुई है।
आरोपी घर-घर जाकर अखबार बांटता था
जानकारी के अनुसार आरोपी किशोरी के घर में प्लंबर का काम भी कर चुका है। वह इन दिनों लोगों के घर जाकर अखबार बांटता था। मंगलवार को आरोपी दोपहर के समय किशोरी के घर गया और यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई।
इसी बीच आरोपी ने गुस्से में आकर किशोरी का गला रेत कर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। वहीं, अब एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने प्राची के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है,
जिसे अदालत में पेश किया जाएगा। व हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में प्राथमिकता के आधार पर जांच कर रही है।