कार दुर्घटना में दो लोग गंभीर जख्मी
ऊना। ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर पड़ते झलेड़ा में मवेशियों को बचाने के चक्कर में एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोग दीपक कुमार तथा अनुज कुमार निवासी नंगल पंजाब घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। यहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार एक एसयूवी गाड़ी में सवार होकर दीपक कुमार तथा अनुज कुमार घालुवाल से ऊना की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान अचानक ही सड़क पर बेसहारा पशु आ गए जिनको बचाने के चक्कर में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में दोनों घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया जहां से एक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।