राजनीति

Video : कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों की नौकरी पर मचा संग्राम, जानिये पूरा मामला

शिमला। भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने शनिवार को शिमला में राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय से मुलाकात की। उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकु, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल एवं संगठन महामंत्री पवन राणा भी उपस्थित रहे। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर मंथन किया गया। राज्यपाल ने प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना की पुस्तक My Experiences During Covid-19, A Big Salute To Corona Warriors का विमोचन किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में खन्ना ने पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आम लोगों को रोजगार नहीं दे पा रही है। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं की ‘गरीबी’ दूर करने का आरोप लगाते हुए उनके रिश्तेदारों को नौकरी देने का आरोप लगाया।



राज्यपाल ने अविनाश राय खन्ना की पुस्तक की सराहना की । राजभवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अविनाश राय खन्ना ने मिल्खा सिंह के देहांत को खिलाड़ी जगत के लिए बड़ा झटका बताया। उन्होंने कहा देश ने एक अनमोल रतन खोया है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा 3 दिन की बैठक का क्रम रूटीन का था। इस समय की प्राथमिकता कोविड-19 के कार्य थे इसलिए सेवा ही संगठन की समीक्षा हुई और सरकार और संगठन ने किस प्रकार से काम किया उसके बारे में मंथन हुआ।




इन बैठकों में अच्छा मंथन हुआ और सभी से अच्छा संवाद भी हुआ यह भाजपा का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति हो चुकी है और जिला में भी मंत्री प्रभारियों की नियुक्ति हुई है। इन तीन आने वाले उपचुनावों में हम अच्छी जीत दर्ज करेंगे, फतेहपुर पहले कांग्रेस के पास थी उसे भी जीत कर हम अपनी झोली में डालेंगे।

उन्होंने कहा कि बोर्ड एवं निगमों ने अच्छा कार्य किया है। मुझे जानकर खुशी हुई कि गौशाला बोर्ड, मिल्कफेड, गुड़िया सक्षम बोर्ड ने बहुत ही बढ़िया कार्य किए हैं और उनको उन कार्यों को जनता के बीच ले जाना चाहिए,। बैंक एवं समाजिक कल्याण से संबंधित बोर्डों ने भी उत्तम कार्य किए है। हिमाचल के मंत्रियों ने भी सकारात्मक कार्य किए हैं और अधिकतम विधायकों ने अपने कार्यों की सूची रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से हमें दी है।

पंजाब सरकार पर हमला
उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव आयोग तीन उप चुनावों की घोषणा करता है हम जीत के आधार पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेंगे। जब पत्रकारों ने पंजाब को लेकर कुछ प्रश्न किए तो उन्होंने उत्तर दिया कि कांग्रेस झूठ पर झूठ बोल कर सत्ता में आती है 17 लाख नौकरियां उन्होंने पंजाब में घोषित की कि हम दे चुके हैं पर एक भी अखबार में इसका ज्ञापन नहीं छपा। पंजाब के मुख्यमंत्री ने 2 गरीब परिवारों को नौकरी दी है। उसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के पोते और एक मंत्री का बेटा है। कांग्रेस विधायकों एवं मंत्रियों की बेरोजगारी खत्म के लिए प्रतिबद्ध है, जनता पंजाब में त्राहि-त्राहि कर रही है पर बिना पैसे के वहां कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में सभी राज्यों में कांग्रेस एक बिखरा हुआ राजनीतिक दल है, वह कार्य से नहीं बयान से नेता बनते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री और हिमाचल के मुख्यमंत्री की जब तुलना की जाए तो हिमाचल के मुख्यमंत्री एक सरपंच का फोन भी उठाते हैं पर पंजाब के मुख्यमंत्री अपने मंत्री का फोन भी नहीं उठाते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button