सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
ऊना के दो व हरोली का एक वार्ड कंटेनमेंट जोन में शामिल
ऊना । एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत एमसी ऊना के वार्ड नं० 9 में कनिष्का सैणी के घर व एमसी ऊना के वार्ड नं० 1 में नरेश कपिला के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि नंगनोली के वार्ड नं० 4 में रोहित अत्री के घर से राकेश कुमार के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।