हिमाचल : कांग्रेस के कुछ टिकटों पर फंसा पेच, इस दिन हो सकती है दिल्ली में बैठक

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आंबटन को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक 2 अक्तूबर को दिल्ली में प्रस्तावित है। इसी बैठक में 33 सीटों के लिए मिले आवेदनों पर चर्चा कर दावेदारों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति 35 सीटों के प्रत्याशियों पर लगभग मोहर लगा चुकी है। हालांकि सूची जारी होनी बाकी है। ऐसे में अब शेष सीटों के लिए एक बार फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी दावेदारों के नामों पर चर्चा कर 1 से 2 चेहरों का नाम पैनल में भेजा जाएगा।
सूत्रों की मानें तो प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस हाईकमान का रुख साफ है। मुख्य रूप से ऐसे नेता जो लगातार चुनाव हारते आ रहे हैं, उन्हें टिकट नहीं दिए जाएंगे। इसी तरह पूर्व में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ आजाद उम्मीदवार के रूप में जिन्होंने ताल ठोकी थी, उनके लिए भी टिकट की राह आसान नजर नहीं आ रही है। सूत्र बताते हैं कि ऐसे दावेदार जो बीते चुनाव में 10 हजार से अधिक मतों से हारे हैं, उनके टिकट पर पेंच फंस सकता है।