हिमाचलः 22 वर्षीय युवक से चरस की बड़ी खेप बरामद
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन आरोपी पुलिस के हाथ लग रहे है। ताजा मामल कुल्लू जिले का है। जहां पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक के कब्जे से चरस की खेप बरामद की है। आरोपी युवक की पहचान 22 वर्षीय रुपिंदर ठाकुर निवासी मणिकर्ण के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम मणिकर्ण में गश्त पर थी।
इस दौरान पुलिस ने पार्वती घाटी के समीप गांव से एक युवक को अंधेरी रात में सड़क पर आते हुए देखा। पुलिस ने जब युवक को पकड़कर युवक से पूछताछ की रो युवक घबरा गया।पुलिस को युवक की इस हरकत पर शक हुआ और पुलिस ने आरोपी की तालाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुई। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और आगामी कार्रवाई की जा रही है।