हमीरपुर में आज 30 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर। जिला में शनिवार को 30 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 28 रैपिड एंटीजन टैस्ट में और 2 लोग आरटी-पीसीआर टैस्ट में पॉजीटिव निकले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शनिवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 666 सैंपल लिए गए, जिनमें से 28 पॉजीटिव पाए गए। जिला में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उपायुक्त देबश्वेता बनिक के निर्देशानुसार जिले के सभी उपमंडलों में प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को स्कूलों में जाकर बच्चों और शिक्षकों से संवाद किया। एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा, एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा, तहसीलदार हमीरपुर अशोक पठानिया और तहसीलदार बिझड़ी ने अपने-अपने क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों से कोरोना संबंधी नियमों एवं सावधानियों का पालन करने का आह्वान किया।