NSUI के छात्रों के समर्थन मे आया कांग्रेस विधायक दल
शिमला। कांग्रेस विधायक दल ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से निष्कासित किए तीन छात्रों की माँग को रखा, पांच विधायकों के प्रतिनिधिमंडल मे किन्नौर के कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी, कांगडा़ से कांग्रेस विधायक पवन काजल, नालागढ़ से कांग्रेस विधायक लखविंदर सिंह राणा, पालमपुर से कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल , फतेहपुर से कांग्रेस विधायक भवानी सिंह पठानिया ने बताया की प्रदेश विश्वविद्यालय मे पुस्तकालय व छात्रावास को कोरोना नियमों के साथ खोलने को लेकर ज्ञापन सौपने के लिए NSUI के तीन पदाधिकारियों वीनू मेहता ( प्रदेश उपाध्यक्ष NSUI) यासीन बट्ट (प्रदेश महासचिव NSUI) परवींन मिंहास ( पूर्व वि. वि.अध्यक्ष) का निष्कासन राजनीति से प्रेरित है। प्रदेश वि. वि. मे कोरोना की महामारी के दौरान भर्तियां लगातार जारी है तो पुस्तकालय व छात्रावास को खुला रखने की आवाज रखना छात्रों की अहम माँग थी इसके लिए निष्कासन दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तरफ प्रदेश विश्व विद्यालय मे कुछ छात्र संगठन दराट – कुल्हाड़ियो से एक- दूसरे पर हमले कर रहे लेकिन आजतक विश्व विद्यालय प्रशासन उनके उपर कोई कार्यवाही नही कर पाया, वही दूसरी तरफ NSUI के छात्र साथियों को छात्रों की मूलभूत समस्याओं पुस्तकालय व हॉस्टल बंद करने का विरोध किया व कोरोना के नियमो के साथ खुला रखने का आग्रह किया गया तो NSUI के पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया, कही ऐसा तो नही की यह सब जो विश्व विद्यालय मे Vice-Chancellor के बेटे की गलत तरीके से Ph.D मे दाखिला दिया उसके खिलाफ NSUI ने जो मोर्चा खोल रखा था उस आंदोलन को दबाने के लिए छात्रों का निष्कासन किया गया। विधायक दल ने बताया इस तरह से तो छात्रों को उनके अधिकारों से वंचित करने की कोशिश की जा रही है, उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा, उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले मे हस्तक्षेप करके तुरंत छात्रों को बहाल करने की माँग की।