कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
टिप्पर चालक का शव फंदे पर लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस
राजगढ़। जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत आने वाले सनोरा गांव के समीप जंगल में एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह गांव के कुछ लोग जब जंगल की ओर गए तो उन्होंने वहां एक युवक को पेड़ से लटका हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवक टिप्पर चलाता था। वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हैं।