हिमाचलः तालाब में डूब रहे युवक को दिव्यांग युवक ने जान पर खेलकर बचाया
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिले में एक हादसा होने से टल गया। जहां एक दिव्यांग युवक ने अपनी जान पर खेलकर तालाब में डूब रहे लड़के की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार घटना नूरपूर ब्लाक की सुलयाली पंचायत के प्राचीन मन्दिर डिबकेशवर महादेव मंदिर प्रांगण का है। एक युवक तालाब में नहाने आया था। उस समय तालाब में 2 बच्चे पहले से नहा रहे थे। युवक पानी में छलांग लगाते ही डूबने लगा और वह बाहर नहीं निकल पाया।
दिव्यांग युवक ने पानी में छलांग लगाकर लड़के को बाहर निकाला
पहले से नहा रहे बच्चों ने उसे खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वे उसे नहीं निकाल पाए। जिसके बाद बच्चे शोर मचाने लगे। बच्चों का शोर सुनकर सुनकर मंदिर प्रांगण में ही मौजूद सन्नी पठानिया मौके पर पहुंचा और पानी
में छलांग लगाकर लड़के को बाहर निकाला। युवक के पेट से पानी बाहर निकालने के कुछ देर बार उसे होश आया। उसके माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए थे। डिबकेशवर सुधार कमेटी प्रधान राजेश भारद्वाज का कहना है कि जान बचाने वाले युवक सन्नी का एक हाथ कुछ वर्ष पूर्व करंट लगने के कारण काट कर अलग करना पड़ा था। पूरे घटना का वीडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है।