चंबा। डलहौजी डाकघर में प्रशिक्षण के लिए आए एक कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। अभी तक कर्मचारी की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है साथ ही परिजनों को भी सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कर्मचारी की मौत किन कारणों से हुई होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुर तहसील क्षेत्र निवासी कर्मचारी प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए डलहौजी डाकघर में पहुंचा था। प्रशिक्षण खत्म होने के बाद वह अपने सहयोगी के घर चला गया जहां पर अचानक ही वह बेसुध हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए डलहौजी अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांंच कर रही है।